जनजातीय गौरव दिवस सह अभिभावक मिलन समारोह

जनजातीय गौरव दिवस सह अभिभावक मिलन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2025 9:39 PM

बानो. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगाधाम विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस सह अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक, शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्य योगदान को विद्यालय परिवार ने श्रद्धापूर्वक स्मरण किया. प्रधानाध्यापक सुकरा केरकेट्टा और शिक्षक बंधनु केरकेट्टा के नेतृत्व में विद्यालय के आचार्य व विद्यालय के दीदियों समेत भैया व बहनों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रतीकों के साथ सामूहिक रूप से जन जातीय गौरव दिवस जागरूकता पद यात्रा केतुंगा धाम मंदिर परिसर से छोटकेतुंगा तक निकाला गया. इस दौरान धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, वीर सिदो-कान्हू, अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर, तिलका मांझी अमर रहे, भारत माता की जय आदि नारे लगाये गये. प्रधानाध्यापक सुकरा केरकेट्टा ने विद्यार्थियों को बिरसा मुंडा के संघर्षों व आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान से अवगत कराया. संचालन शिक्षक बंधनु केरकेट्टा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक सुकरा केरकेट्टा ने किया. मौके पर केतुंगाधाम मंदिर के मुख्य पुजारी प्रदीप दास गोस्वामी, विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्याम शिखर सोनी, प्रांतीय हित रक्षा प्रमुख झारखंड राजेंद्र बड़ाइक, पूर्व शिक्षक उमेश कुमार साहू, शिक्षिका रेणु गोस्वामी, शकुंतला सिंह, अंजली कुमारी, रेखा तिर्की, प्रेमलता केरकेट्टा, निराली बागे, नितेंद्र बसु, कमलेश महतो, अविनाश पंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है