प्रेम, सेवा व समर्पण की भावना को मजबूत करता है ख्रीस्त राजा पर्व
जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व, बिशप विंसेंट बरवा ने कहा
सिमडेगा. जिले में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर मसीह समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. विशेष रूप से शहर के संत अन्ना महागिरजाघर परिसर में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया. शोभायात्रा की शुरुआत संत अन्ना महागिरजा घर परिसर से की गयी. शोभा यात्रा में शामिल विश्वासी पुष्पपुर सामटोली रोड होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा राजा ख्रीस्त के जयघोष किये जाते रहे. स्टेडियम परिसर में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में पुरोहितों ने ख्रीस्त राजा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि ख्रीस्त राजा पर्व प्रेम, सेवा व समर्पण की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि ईश्वर का राज हमारे बीच में ही है, जो मनुष्य प्रेम व शांति के साथ जीवन यापन करते हैं. वहीं मनुष्य इस दुनिया में उस राज का अनुभव कर सकता है. उन्होंने कहा कि यीशु के बताये मार्ग पर चलते हुए दीन दुखियों की सेवा करनी चाहिए. ख्रीस्त राजा ने हमारा उद्धार करने के लिए धरती पर जन्म लिए. ख्रीस्त राजा मनुष्यों के पाप व पुण्य के आधार न्याय करते हैं. हमें प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहिए. मौके पर राजा ख्रीस्त की वंदना व स्तुति की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. संदेश कार्यक्रम के बाद शोभा यात्रा पुनः अलबर्ट एक्का स्टेडियम से संत अन्ना महागिरजाघर सामटोली के लिए रवाना हुई. यहां पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. पूरा दिन भक्तिमय वातावरण बना रहा. कार्यक्रम में सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा,पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस समेत कई पुरोहित, धर्मबहनें व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
