ट्रामा सेंटर के निरीक्षण मिलीं कई कमियां
ट्रामा सेंटर के निरीक्षण मिलीं कई कमियां
By Prabhat Khabar News Desk |
December 18, 2025 10:01 PM
...
सिमडेगा. झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने ट्रामा सेंटर में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, संसाधनों तथा मानव बल की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि सदर अस्पताल में संचालित ट्रामा सेंटर का अपना भवन नहीं है. वर्तमान में इसे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में संचालित किया जा रहा है. सीमित संसाधनों के बीच ट्रामा सेंटर का संचालन होने के कारण गंभीर मरीजों के उपचार में कई प्रकार की चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ट्रामा सेंटर में फिलहाल एक सर्जन चिकित्सक एवं चार नर्सिंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए केवल एक ही सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त है, जो मरीजों की संख्या और आपातकालीन स्थिति को देखते हुए अपर्याप्त है. सड़क दुर्घटनाओं समेत अन्य आपातकालीन मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपलब्ध मानव संसाधन नाकाफी साबित हो रहा है. निरीक्षण के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि ट्रामा सेंटर की वास्तविक स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं व मौजूद कमियों को लेकर एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे झारखंड हाई कोर्ट को भेजा जायेगा. इस अवसर पर असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आनंद खाखा, डॉ सुचांद, अस्पताल प्रबंधक अलका कुल्लू, पीएलवी एस सरफराज, पुनिता, दीपक समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है