मनरेगा की महिला मेटों को दिया गया प्रशिक्षण
मनरेगा की महिला मेटों को दिया गया प्रशिक्षण
By Prabhat Khabar News Desk |
December 3, 2025 10:21 PM
...
बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बिंतुका, सोय, कोनसोदे, कनारोवां व पाबुड़ा पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत कार्यरत महिला मेटों के लिए एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. अधिकारियों ने कहा कि मनरेगा योजनाओं के सफल संचालन में महिला मेटों की भूमिका अहम होती है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें तकनीकी दक्षता, कार्य माप, हाजिरी संधारण, भुगतान प्रक्रिया तथा योजनाओं में पारदर्शिता से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी. मास्टर ट्रेनर मंतोष कुमार व आशीष झा ने जॉब कार्ड बनवाने, काम का आवेदन, मास्टर रोल, भुगतान , सोशल ऑडिट, कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाओं तथा मेट के महत्वपूर्ण कार्यों पर जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. ट्रेनर मंतोष कुमार व आशीष झा ने बताया गया कि महिला मेट होने से कार्यस्थल पर महिलाओं को अधिक सहजता महसूस होती है, जिससे वह मनरेगा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चारू मांझी ने कहा कि सभी महिला मेट सक्रिय हो कर अपने क्षेत्र में काम करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि अपने ज्ञान व कौशल में वृद्धि करें और मनरेगा के माध्यम से अपने गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. कार्यक्रम में उर्मिला, पूनम, शिमला, सुनीता, आइलीन, सावित्री, बलवंती, अनीता, निर्मला, स्नेहा, बरखा, कांति, तरावती, तेलानी, अनूप, महावीर, सुमित्रा, प्रेमिला, जोन्सन, नेलन, संतोषी, प्रिया, कुलवंती, मंदाकिनी, सुंदरजीत, निर्दोष, बेबी व सावित्री आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है