किसानों को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
किसानों को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
सिमडेगा. बानो प्रखंड के बिंतुका ग्राम में उद्यान विभाग द्वारा उद्यान विकास योजना के तहत 29 किसानों को पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला उद्यान पदाधिकारी माधुरी टोप्पो व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो उपस्थित थे. कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में मशरूम उपभोक्ताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसकी पूर्ति के लिए मशरूम के उत्पादन को बढ़ावा देना अति आवश्यक है. इसके लिए मशरूम उत्पादन से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है. इस परिपेक्ष्य में उद्यान विकास योजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर सभी लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही मशरूम उत्पादन के लिए किसानों के बीच मशरूम किट का वितरण किया गया.
दिवंगत पारा शिक्षक को दी गयी श्रद्धांजलि
ठेठईटांगर. प्रखंड की नागफेनी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित पारा शिक्षक नेमो टोप्पो के आकस्मिक निधन पर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. जानकारी के मुताबिक पारा शिक्षक नेमो टोप्पो बीमार चल रहे थे.ओड़िशा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी. शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित गुरुगोष्ठी के बाद प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार पांडेय की उपस्थिति में सभी शिक्षा कर्मियों के साथ दिवंगत शिक्षक के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
