आज का दिन हम पेंशनरों के लिए बहुत अहम : अध्यक्ष

पेंशनर्स दिवस सह क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2025 4:07 PM

सिमडेगा. पेंशनर भवन में पेंशनर समाज के अध्यक्ष इग्नेश तिर्की की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस सह क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी मैक्सिमा आशा लकड़ा, कोषागार पदाधिकारी सुशीला समद एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक प्रीति वोदरा उपस्थित थे. समाज के अध्यक्ष इग्नेश तिर्की ने सभी का अभिवादन करते हुए पेंशनर्स दिवस एवं क्रिसमस की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन हम पेंशनरों के लिए बहुत अहम है. आज ही के दिन उच्च न्यायालय ने पेंशनरों की विसंगति को दूर करते हुए उनका अधिकार दिया. संगठन के सचिव कैलाश राम द्वारा पेंशनर दिवस क्यों 17 दिसंबर को मनाया जाता है, इसके बारे में जानकारी दी. कार्यकारी सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने आठवां वेतन पुनरीक्षण की जानकारी दी. कार्यक्रम के बाद पेंशनर समाज का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिल कर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में राम विलास शर्मा, तारकेश्वर तिवारी, अगस्तुस एक्का, पोसालिया कुजूर, सुनाना वडिंग, कंचन रानी एक्का, संगम लकड़ा, मार्था लुगून, अर्जुन मिस्त्री, श्याम सुंदर मिश्रा, जवाहर प्रसाद, ग्लोरिय सोरेंग, महंत भगत, विक्टोरिया लकड़ा, मुनिया बड़ाइक, योगेंद्र मेहरा, दुबराज बड़ाइक, सूर्य नारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन साधु मालवा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है