वनों की रक्षा करना हम सभी दायित्व : जिप सदस्य

जन जागरूकता अभियान का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2025 10:35 PM

बानो. प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उवि में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा मानव-हाथी द्वंद, वन अग्नि नियंत्रण व वनों की रक्षा के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी, थाना प्रभारी मानव मयंक, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार, बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, प्रोजेक्ट बालिका उवि के प्रधानाध्यापक संजय कुलदीप किंडो उपस्थित थे. कार्यक्रम में वनों की रक्षा विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही वन संरक्षण के विषय पर बच्चों के बीच भाषण, निबंध, वाद-विवाद व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में पम्मी कुमारी, निर्मला कुमारी, शहर परवीन, निबंध प्रतियोगिता में आशा मुंडू, ज्योति कुमारी और पम्मी कुमारी, वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूजा कुमारी, अनुभा मुंडू और पिंकी कुमारी और चित्रांकन प्रतियोगिता में सृष्टि समद, शहर परवीन और पिंकी कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संवेदनशील और सक्रिय बनाना विभाग की प्राथमिकता है. वनों की रक्षा करना हम सबका दायित्व है. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों छात्रों और आम लोगों को हाथियों के बढ़ते आवागमन के दौरान सावधानी बरतने, वनाग्नि के रोकथाम और वनों की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना है. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि वन एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पेड़ लगायें. थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि वन्य जीव जंतुओं को अनावश्यक परेशान न करें. वन उत्पादों को न जलायें साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगायें. मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने कहा कि वन, पर्यावरण को बचाये रखना हम सबका कर्तव्य है. प्रधानाध्यापक संजय कुलदीप किंडो ने वन पर्यावरण के संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी. संचालन वन पाल सुरेश टेटे, वन कर्मी मनीष कुमार और शिक्षक अश्विनी वैश्नव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है