सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल
सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल
By Prabhat Khabar News Desk |
December 2, 2025 9:22 PM
...
सिमडेगा. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि 29 नवंबर को एक नाबालिग युवती अपनी तीन सहेलियां और अपने एक युवक मित्र के साथ घूमने कोलेबिरा गयी थी. रात होने पर सभी लड़कियां युवक मित्र के घर जा रही थी. इस क्रम में रास्ते में तीन लड़के जामटोली कोलेबिरा निवासी गोपी सिंह, विकास सिंह व तारकेश्वर सिंह ने उन्हें रोक गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. जान से मारने की धमकी देकर जबरन नाबालिग लड़की को सुनसान जंगल में ले गये और तीनों ने जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया और छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है