तीन दिवसीय उर्स 13 फरवरी से, संचालन समिति गठित
तीन दिवसीय उर्स 13 फरवरी से, संचालन समिति गठित
By Prabhat Khabar News Desk |
January 9, 2026 10:20 PM
...
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना परिसर में अंजान शाह पीर बाबा के सालाना उर्स के आयोजन की तैयारी को लेकर पर्यटन प्रबंधन क्लब, विभिन्न अंजुमन, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की बैठक थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 13, 14 और 15 फरवरी को सालाना उर्स के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष अंजान शाह बाबा का सालाना उर्स का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा. आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए उर्स संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें मुमताज आलम को संचालन समिति का अध्यक्ष, संजीत कुमार को उपाध्यक्ष, शहजाद हसन को सचिव, कासिब हसन उपसचिव व राजा अंसारी व प्रवीण कुमार को कोषाध्यक्ष एवं इम्तियाज आलम को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा अलीम खान,फजलू होदा, सुबोध कुमार, वकील खान, नीतीश कश्यप को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. बैठक में जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, बीडीओ वीरेंद्र किड़ो, प्रमुख दुतामी हेमराम, उपप्रमुख सुनीता देवी, अमरनाथ सिंह, शेरशाह खान, नइम अंसारी, खुर्शीद आलम, बदरूद्दीन अहमद, मुबारक खान, अयूब खान, अंजुमन फैजुल रजा के मो रफी, सेक्रेटरी मोहम्मद कलाम, मोहम्मद खलील खान, अहमद राजा, मोहम्मद सिराजुद्दीन, मोहम्मद सिराजुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, श्यामलाल प्रसाद बारीक हसन, मुमताज आलम, मोहम्मद इस्लाम खान, अलीम खान, सादुल्लाह खान, शेख नईम, गुलाम सरवर, सुबोध कुमार, तज्जमुल अंसारी, अमजद अंसारी, गुलाम सरवर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है