तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव आज से

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 10:30 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सीसीवाइए के तत्वावधान में 17 दिसबंर से तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है. मेले की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. मेले में विभिन्न प्रकार के झूले व दुकानें लगायी जा रही है, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. मेले का उदघाटन 17 दिसंबर को किया जायेगा. प्रथम दिन 17 दिसंबर को मसीही समुदाय के लोगों द्वारा कार्निवल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. संध्या में क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपायुक्त कंचन सिंह, सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विसेंट बरवा उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 18 दिसंबर को स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 19 दिसंबर को बाहर से आये कलाकार मोनिका मुंडू, पवन राय, अनिता बाड़ा, चिंता देवी, पंकज महली, सत्या महतो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कई खेल और झूले लगाये गये है. साथ ही विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल व दुकान लगाये गये है. पूरा स्टेडियम को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है. कार्यक्रम की तैयारी में बसंत लोंगा, ग्रबेल लकड़ा, पतरस एक्का, राकेश कुजुर, कुलदीप किंडो, अजीत नवरंगी, विशाल तिर्की, आनंद डांग, प्रताप एक्का, नवीन बीरेंद्र तिर्की, अजीत टेटे, विजय बड़ाइक, जोनी किड़ों, नमिता बा, पुष्पा कुल्लू, सुषमा कुजूर, शशि मिंज, आनंद कुजूर, दीप कुमार, राजकुमार रौतिया, राजीव वर्मा, कंचन कबीर आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है