जो 2014 में आये थे, वे 2024 में जायेंगे: गुलाम अहमद

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे सिमडेगा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 9:30 PM

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे सिमडेगा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सिमडेगा. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शुक्रवार को सिमडेगा पहुंच लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किये जा रहे कार्यों व तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए टिप्स दिये. इधर, जिले के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि इस बार खूंटी सीट पर कालीचरण मुंडा को दो लाख से भी अधिक वोट मिलना तय है. जिले की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है. मौके पर प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जो 2014 में आये थे, वे 2024 में जायेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का एक-एक फैसला संविधान व लोकतंत्र को समाप्त करने का है. यह संविधान बचाने का वोट है. इसलिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि भाजपा 10 साल से केंद्र में है. लेकिन अब तक देश का भला नहीं हो पाया. इस बार 400 पार कहने वाली पार्टी इस चुनाव में 150 से 180 सीटों पर सिमट जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. आज पूरे देश की जनता की एक ही पुकार है भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ. भाजपा ने इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जो व्यवहार किया, वह जनता भली-भांति जानती है. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खूंटी लोकसभा से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को भारी मतों से जीत मिलेगी. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आज देश में तानाशाही शासन चलाया जा रहा है. बिना किसी वजह के सता में रहने वाले दो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को मोदी सरकार ने चुनाव को देखते हुए जेल में बंद कर रखा है. किंतु इस चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी. कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि देश के आजादी के बाद यह ऐसी पहली स्थिति है जब चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं को जेल के अंदर डाल दिया गया. हम अपना हक मांगते हैं, तो हमें जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति करने वालों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version