युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2025 10:44 PM

सिमडेगा. कोचेडेगा मुफ्फसिल थाना के चुटिया टोली गांव में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार चुटियाटोली निवासी बिपिन सोरेंग किसी बात को लेकर अपने घर के एक कमरे को बंद कर आत्महत्या कर ली. काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर परिजन घर में घुसे, तो देखा कि बिपिन फंदे पर लटका हुआ है. परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सर्पदंश से एक की मौत

सिमडेगा. केरसई प्रखंड की बासेन पंचायत के गुझरिया गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुझरिया निवासी नान मेहर बीती रात अपने घर में सोया था. कुछ समय बाद वह किसी काम से घर से बाहर निकला. इस क्रम में उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. जानकारी मिलते परिजनों ने उसे एक वैद्य के पास झाड़फूंक कराने के लिए ले गये, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गयी.

नहर में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र जिलिंगा में एक व्यक्ति की नहर में गिरने से हुई मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. ठेठईटांगर थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने बताया कि ताराबोगा पंचायत के जिलिंगा निवासी 35 वर्षीय रुपेंद्र दास को ग्रामीणों ने देखा कि गांव के कुछ दूरी पर स्थित नहर में गिर कर मौत हो गयी है. इसकी जानकारी ठेठईटांगर थाना को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है