जटिबहा, मारंगढा व ओल्हार की टीम ने जीत हासिल की

प्रखंड के बेड़ाइरगी पंचायत के जतराटांड में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का मैच खेला गया.

By VIKASH NATH | August 10, 2025 9:23 PM

फोटो फाइल: 10 एसआइएम:1-उपस्थित अतिथि बानो. प्रखंड के बेड़ाइरगी पंचायत के जतराटांड में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगुन, उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, अलोक बारला,लोरेन्स बागे, सचिव अमित बडिंग, बेड़ाइरगी मुखिया हेलेना कंडुलना, सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद, ओलिफ समद, थाना के एएसआई कमल कच्छप,खेल समिति के पदाधिकारी अमुस कंडुलना, इसदोर कंडुलना उपस्थित थे. रेफरी की भूमिका सुतुगन सुरीन,थोमस कंडुलना ने निभायी. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की. प्रतियोगिता में कुल 52 टीमों ने भाग लिया. टीमों को तीन वर्गो मे बांटा गया था. पहला मैच बीकेटी और जटिबहा के बीच खेला गया. जिसमें जटिबहा की टीम. 2-1 से विजयी रही. दूसरा मैच गोहारोम और मारंगढ़ा के बीच खेला गया. जिसमे मारंगढा की टीम 1-0 से विजयी रही. तीसरा मैच ओल्हान और तुरिगढ़ा के टीम के बीच खेला गया जिसमें ओल्हान की टीम 3-2. से विजयी रही. अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनने मे खेल समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है