स्वशासन प्रणाली को मजबूत बनाने के तरीके बताये गये
स्वशासन प्रणाली को मजबूत बनाने के तरीके बताये गये
सिमडेगा. केरसई प्रखंड के किनकेल गांव में जिला ग्राम सभा मंच द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय ग्रामसभा मंच का दो दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. प्रशिक्षण में विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. दो दिवसीय कार्यशाला में पांचवीं अनुसूची व संविधान में ग्रामसभा की शक्तियां, वनाधिकार कानून एवं सामूहिक बाजारीकरण का मॉडल, ग्रामसभा की निर्णय क्षमता, अधिकार व रणनीति निर्माण की जानकारी दी गयी. साथ ही प्रतिभागियों को सामूहिक बाजारीकरण, ग्राम आधारित निर्णय प्रक्रिया और स्वशासन प्रणाली को मजबूत करने के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण के दौरान ग्रामसभा मंच और प्रतिभागियों ने मिल कर सामुदायिक संसाधनों के प्रबंधन का मॉडल ड्राफ्ट तैयार किया. प्रशिक्षण जिला ग्राम सभा मंच से समर्पण सुरिन, अनूप लकड़ा, सिप्रियन समद व प्रीतेश किशोर बा ने दिया. प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और ग्राम सभा को संवैधानिक अधिकारों के अनुरूप सक्रिय करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में रजत टेटे, राफेल कुल्लू, मरियम, बसंती देवी, गुलेंद्र मांझी, यशोदा देवी, रामेश्वर मांझी, जुएल कुजूर, बिदुरनाथ मांझी आदि उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम आठ को
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया में युवा क्लब के तत्वावधान में जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आठ दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका बसंती देवी, सरिता बड़ाइक, गायक दिलीप गोप, राजेश नायक, डांसर खुशबू कुमारी और काजल कुमारी भाग लेंगी. युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील सिंह, नितेश दास, सचिव फुलजेम्स केरकेट्टा, सुरज पंडा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू, राजेश नायक और संरक्षक बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप सद मुंडा, कुलदीप गोप और हरिहर सिंह आदि तैयारी में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
