सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित है पिकनिक स्पॉट
कोलेबिरा डैम में नववर्ष पर उमड़ती है पिकनिक मनाने वालों की भीड़
कोलेबिरा. नववर्ष के स्वागत को लेकर कोलेबिरा का प्रमुख पिकनिक स्पॉट कोलेबिरा डैम तैयार है. हर साल की तरह इस बार भी यहां भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. डैम तक चार पहिया, दो पहिया समेत सभी प्रकार के वाहनों से आसानी से पहुंचा जा सकता है. सुरक्षा की दृष्टि से यह पिकनिक स्पॉट पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है. कोलेबिरा डैम से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर कोलेबिरा थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोलेबिरा बाजार स्थित हैं, जिससे आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सकेगी. डैम के किनारे असुर राजाओं द्वारा स्थापित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर भी है, जहां लोग स्नान-ध्यान के बाद जलाभिषेक कर नववर्ष धूमधाम से मनाते हैं. डैम के दक्षिण दिशा में विशाल पहाड़ है, जहां चढ़कर सैलानी मनोरम प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकते हैं, जबकि पूर्वी दिशा में घना जंगल व उत्तर दिशा में कोलेबिरा कॉलेज स्थित है. स्थानीय प्रशासन यदि यहां बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराये, तो यह स्थल सैलानियों के लिए और आकर्षक बन जायेगा. इधर कोलेबिरा थाना प्रभारी ने पिकनिक मनाने आने वाले सभी सैलानियों से अपील की है कि वे कोलेबिरा प्रखंड के किसी भी पिकनिक स्पॉट पर जाये, शाम पांच बजे तक लौटने का समय सुनिश्चित करें, जिससे सुरक्षा व व्यवस्था बनायी रखी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
