चार वर्षों से अंधेरे में रह रहे हैं पांगुर गढ़ाटोली के लोग
ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से की है ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने की मांग
बानो. बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत के पांगुर गढ़ाटोली में पिछले चार वर्षों से ट्रांसफाॅर्मर जला है, जिससे लगभग 30 घरों के ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. ग्रामीण विलियम लुगून व राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद बिजली विभाग के एसडीओ, सांसद, मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन देकर ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण सुरेश जोजो, सुजीत जोजो, सुमन लोमगा, चंद्रनाथ सिंह, डायलेंन लुगून समेत अन्य लोगों ने बताया कि यह इलाका चारों ओर से जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है तथा हाथी प्रभावित क्षेत्र है. बिजली नहीं रहने से रातें डर के सायें में गुजरती हैं. बिजली नहीं पहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही है. इस संबंध में जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहा कि गांव में पिछले चार वर्षों से ट्रांसफाॅर्मर जले होने की जानकारी बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों को दी जा चुकी है. इसके बावजूद अब तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
