विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिल कर दी सांत्वना
विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिल कर दी सांत्वना
सिमडेगा. कांग्रेस के प्रखंड महासचिव अशोक राम के छोटे भाई महेंद्र राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. बुधवार को ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया. ब्रह्मभोज पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा उनके घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर महिला जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खलखो, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष तेलेस्फोर टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि दीपक जायसवाल, गुड्डू खान, शीतल तिर्की, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, बीडीसी नीलिमा खाखा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेस, पीटर खाखा, मेरी सुचिता तिर्की, महिला प्रखंड अध्यक्ष सविता लकड़ा, प्रखंड उपाध्यक्ष सुमीरा लकड़ा, डेनियल मिंज आदि उपस्थित थे.
बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक घायल
कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के लचरागढ़-बरसलोया मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास बाइक दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. डोलोंगसेरा सेमरटोली, बसिया थाना क्षेत्र के निवासी अभिनव तोपनो (पिता- जेम्स तोपनो) अपनी ससुराल लचरागढ़ गया था. घर लौटते समय उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाये. परिजनों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
