महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए बेहतर कार्य करें : न्यायमूर्ति
नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मेगा लीगल इंपावर मेंट कैंप लगाया
सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नगर भवन में मेगा लीगल इंपावरमेंट कैंप लगाया गया. कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया. साथ ही लोगों को विधिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कानूनी जानकारी दी गयी. मेगा इंपावरमेंट कैंप का उदघाटन झारखंड हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने ऑनलाइन किया. कार्यक्रम स्थल पर प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर ऑनलाइन संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के समुचित विकास के लिए बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत है. सिमडेगा को मानव तस्करी के कलंक से मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल-जुल कर राष्ट्रीय स्तर पर सिमडेगा को मॉडल जिला बनायें. उन्होंने कहा कि जिले का नेतृत्व एक महिला अधिकारी कर रही हैं. इसलिए जिले की महिलाओं और बच्चों के विकास की उम्मीदें और बढ़ जाती हैं. न्यायमूर्ति ने कहा कि नये एसपी से काफी उम्मीदें हैं कि मानव तस्करी के मामलों पर उनकी पुलिस अंकुश लगायेगी. प्लेस ऑफ सेफ्टी पर खास ध्यान देने की बात करते हुए न्यायमूर्ति ने कहा कि यहां बड़ी उम्र के बच्चों को रखा जाता है. इसलिए यहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
लाभुकों को उनका समुचित अधिकार मिले: पीडीजे
प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ बिचौलिये उठा कर ले जाते हैं. कहा कि लाभुक को समुचित लाभ और हक उन्हें दिलाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. इसमें पारा लीगल वोलेंटियर का बड़ा योगदान हो सकता है. उन्होंने प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे साथी अभियान को सफल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार कार्यक्रम का थीम साथी है. साथी अभियान के तहत अनाथ व बेसहारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने का काम होगा. पीडीजे ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने में सभी का सहयोग जरूरी है. कहा कि बच्चों को काम करने बाहर नहीं भेजें. पीडीजे ने कहा कि सिमडेगा जिला नशे के गिरफ्त में अधिक है. अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें.
मानव तस्करी पर रोक लगाने की जरूरत: एसपी
एसपी एम अर्शी ने कहा कि सरकार की सभी नीतियों को धरातल पर सही तरीके से उतारने की जरूरत है. कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है. एसपी ने कहा कि आम जनता छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें, तो वह परेशानियों से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना में थाना दिवस और जन शिकायत कार्यक्रम में शिकायतें सुनने के साथ जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. कहा कि लोगों को जागरूक होना होगा. एसपी ने कहा कि मानव तस्करी और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्य हो रहे हैं. इसका सकारात्मक परिणाम जल्द सामने आयेगा.सही हकदारों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : डीसी
डीसी कंचन सिंह ने कहा कि खराब मौसम और अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बावजूद इतनी काफी संख्या में लोगों के कार्यक्रम में पहुंचना उनके सशक्तिकरण को दर्शाता है. डीसी ने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज न्याय, जिला और पुलिस प्रशासन मिल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सही हकदारों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. डीसी ने कहा कि जनता भी उतनी ही जिम्मेवार है कि वह अपना अधिकार नहीं मांग रही है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं को विस्तार से बताया. डीसी ने कहा कि जनता की हितों की रक्षा करना प्रशासन की प्रतिबद्धता है.अपनी संस्कृति को बचायें : मुकुंद नायक
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि अपनी संस्कृति बचाने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा की ज्योत जला कर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. कहा कि मेगा इंपावरमेंट कैंप का आयोजन एक सराहनीय कार्य है. सभी मिल कर समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने कहा कि राज्य में संस्कृति जिंदा है, जिसे संवारने की जरूरत है. अपनी मातृभाषा, राष्ट्रीय भाषा के अलावा लोगों को इंटरनेशनल भाषा भी जरूर सीखने की जरूरत है.विभागों द्वारा लगाये गये थे स्टॉल
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया. वहीं सैकड़ों लाभुकों को करोड़ों रुपये की योजनाओं का लाभ दिया गया. वहीं सभी प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग ऑनलाइन जुड़े और प्रखंडों में भी लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया.लोक गायक मुकुंद नायक ने बाधा समा
लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने गीत-संगीत के माध्यम से चार चांद लगा दिये. उनके द्वारा प्रस्तुत गीत के बाद अधिकारी भी खुद को रोक नहीं पाये और पीडीजे, डीसी व एसपी ने अन्य कलाकारों के साथ मिलकर नृत्य किया. वहीं आगंतुकों को प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एसडीजेएम सुमी बीना होरो आदि ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. चक्रीय विकास संस्थान के कलाकारों ने नृत्य व गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन मनोज सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
