पुल पहले से था क्षतिग्रस्त, अब वैकल्पिक पुलिया भी टूटी
पुल पहले से था क्षतिग्रस्त, अब वैकल्पिक पुलिया भी टूटी
By Prabhat Khabar News Desk |
January 8, 2026 9:54 PM
...
बानो. प्रखंड के बानो-बाकुटोली-कामडारा मुख्य सड़क पर स्थित सोय पुल को क्षतिग्रस्त हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक नये पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसके बगल में स्थित पुरानी पुलिया को दुरुस्त कर वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग में लाया गया था, लेकिन दो दिन पूर्व वह पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने स्थल का निरीक्षण किया और भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगा दी है. पुल के दोनों ओर सूचना बोर्ड लगा कर भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है. बरसात से पूर्व यदि नये पुल का निर्माण नहीं हुआ, तो सोय, कोनसोदे, बेड़ाइरगी और सिम्हातु पंचायत के हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए रबई, महाबुआंग और सिकोरदा होते हुए लगभग 10 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है. इस बीच क्षेत्र के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सोय पुल की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र नए पुल के निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है