संस्कार ग्रहण करने से मिलता है पवित्र आत्मा का वरदान : फादर राजेश

लचरागढ़ आरसी चर्च में 159 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2025 10:44 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित आरसी गिरजाघर प्रथम परम प्रसाद ग्रहण समारोह हुआ. मौके पर 159 बच्चे-बच्चियों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. फादर राजेश केरकेट्टा, फादर जोन डांग, फादर अलबिनुस, फादर नीरज कंडुलना ने बच्चों को प्रथम परम प्रसाद संस्कार ग्रहण कराया. बच्चों ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए परम प्रसाद ग्रहण किया. पल्ली पुरोहित फादर राजेश केरकेट्टा ने संस्कार में भाग लेने वाले बच्चों को एक-एक कर परम प्रसाद ग्रहण कराया. उन्होंने कहा कि परम प्रसाद संस्कार लेने से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है. कहा कि इस संस्कार ग्रहण करने से अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बच्चों को संस्कारी व अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया. फादर ने कहा कि बच्चों काे पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं. जैसा माता-पिता संस्कार देंगे, बच्चे वैसा बनेंगे. कहा कि जिस बच्चे ने आज परम प्रसाद ग्रहण किया उसके दिल में ईश्वर वास कर गये. मनुष्य के दिल में ईश्वर का मंदिर होता है. बच्चों का उनके अभिभावकों व परिजनों ने स्वागत किया. मौके पर ब्रदर विनोद, ब्रदर आरोग्यमं, ब्रदर बेंजामीन, सिस्टर सुषमा, सिस्टर रेश्मा, अलबिनुस लुगुन, त्योफित डांग, विजय केरकेट्टा, क्लेमेंट टेटे, निकोलस होबो, प्रचारक विजय डांग, प्रमोद केरकेट्टा, सिमोन लुगून उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है