निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचें शिक्षक : बीइओ

निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचें शिक्षक : बीइओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 9:02 PM

ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी हुई. गोष्ठी में प्रभारी बीइओ अरुण कुमार पांडेय ने शिक्षकों को निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने की बात कही. समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होगी. बीइओ ने विद्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार बच्चों को देने का निर्देश दिया. सभी बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिले, इसके लिए समय रहते सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को कहा, ताकि कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति से वंचित न रहे. गुरुगोष्ठी में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन का मासिक प्रतिवेदन, एनीमिया प्रतिवेदन, ई कल्याण पोर्टल से संबंधित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर 13 दिसंबर को आयोजित होनेवाले नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी बच्चों को परीक्षा में शामिल करवाने का प्रयास करें. बीपीओ प्रमिला बड़ाइक ने विद्यालय से संबंधित रिपोर्ट समय पर बीआरसी में जमा करने की बात कही. गुरुगोष्ठी में प्रखंड की सभी सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है