भाषा व संस्कृति बचेंगी, तभी आदिवासी बचेंगे : विक्सल

भाषा व संस्कृति बचेंगी, तभी आदिवासी बचेंगे : विक्सल

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 9:59 PM

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की केरेया पंचायत के पाहनटोली और राजाबासा पंचायत के कहुपानी में भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न नृत्य मंडलियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मंडलियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विधायक कहा कि आज आदिवासी अपनी भाषा व संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, जिसे बचा कर रखने की जरूरत है. भाषा व संस्कृति बचेगी, तभी आदिवासी बचेंगे. उन्होंने कहा कि आज हम अपनी भाषा व संस्कृति का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. अपनी मातृभाषा में बोलना, नाचना, गाना बहुत जरूरी है, तभी हमारी संस्कृति बचेगी. भाषा व संस्कृति के बिना आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. इसलिए इसे बचाना हम सबका का कर्तव्य है. कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देने का काम किया गया है. जल, जंगल, जमीन तथा अपने कुटुंब व मुंडारी पहचान की रक्षा करने के लिए युवा बिरसा मुंडा ने सन 1895 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ””””””””उलगुलान”””””””” का आगाज कर दिया और ब्रिटिश सरकार के सैनिकों को नाको चने चबाने पर विवश कर दिया. मौके जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिप सदस्य कृष्ण बड़ाइक, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, सांसद प्रतिनिधि फ्रांसिस बिलुंग, मुखिया खीरीधानी लकड़ा, मुखिया बसंत समद, पंचायत अध्यक्ष सुकावन जोजो, अनिल सुरीन, मनोहर सुरीन, जुनास डांग, उर्मिला, सुप्रिया बागे, अनिल बागे, जेम्स कंडुलना उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है