सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
By Prabhat Khabar News Desk |
December 16, 2025 10:38 PM
...
सिमडेगा. प्रखंड के बराबरपानी स्थित खेल मैदान में तेलंगा खड़िया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन वनवासी कल्याण केंद्र सिमडेगा के तत्वावधान में किया गया. इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर रेस, गोला फेंक, लंबी कूद, तीरंदाजी गुलेल समेत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री विमला प्रधान उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र जनजातीय समाज के विकास हेतु शिक्षा, चिकित्सा सेवा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में जो सतत प्रयास कर रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय एवं समाज हित में अतुलनीय है. ऐसे आयोजन जनजातीय युवाओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करते हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में कोलेबिरा, सिमडेगा, ठेठइटांगर, बोलबा, कुरडेग, बानो, बांसजोर, पाकरटांड़, पालकोट, जलडेगा समेत विभिन्न प्रखंडों व गांवों से आये जनजातीय प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में वनवासी कल्याण केंद्र सिमडेगा के जिला सचिव अरुण सिंह, विभाग संगठन मंत्री खेदू नायक, संकुल प्रमुख संतोष दास, जिला संयोजक बसंत नारायण मांझी, रवि वर्मा, पुरुषोत्तम दास, राजेंद्र साहू, मानुएल मुंडा, मनीष महतो, वेदप्रकाश भोक्ता मनोज प्रसाद, जितेंद्र पाठक, तपेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है