जीवन में आगे बढ़ने के लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें : विधायक

जनता उवि का निरीक्षण कर दिये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 10:32 PM

बानो. प्रखंड भ्रमण के क्रम में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व उपायुक्त कंचन सिंह ने जनता उवि जीतूटोली का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया तथा बच्चों से संवाद कर पठन-पाठन की जानकारी ली. उपायुक्त ने विद्यार्थियों को मन लगा कर पढ़ाई करने, अनुशासन बनाये रखने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जिले व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. विधायक ने कहा कि जीवन में आगे बढने के लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें. स्कूल में बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई करें. इसके लिए पुस्तकालय की व्यवस्था स्कूलों में की गयी. उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है. मेहनत करने वाले बच्चे ही सफल होते हैं. प्राचार्य फादर अजित पॉल केरकेट्टा ने विद्यालय व छात्रों की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करने का आग्रह किया. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया लोरेंस बागे ने किया. मौके पर उप समाहर्ता सह सदर बीडीए समीर रेनियर खलखो, बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, जिप सदस्य बिरजो कडुंलना, प्रमुख सुधीर डांग, अमित बडिंग, मो तनु, जगदीश बागे, अरविंद खाखा, सुभाष तिर्की, आशीष कुमार साहू, सुचिन सुरीन, स्वर्णलता बागे, नीलम लुगून, शीतल, विमला सुरीन, संजय, मसीह दास, अजीत सुरीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है