विधायक से मिले रौतिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष
विधायक से मिले रौतिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष
बानो. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूषण बाड़ा से औपचारिक मुलाकात की. इसमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व कल्याण विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाओं को पुनः लागू कराने की मांग की. साथ ही रौतिया जाति की अस्तित्व को बचाने के लिए रौतिया जाति की जमीन को सीएनटी एक्ट की सूची में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रौतिया समाज की लंबित फाइल को भिजवाने की मांग की.
22 किसानों के बीच चना का वितरण
ठेठईटांगर. प्रखंड की दुमकी पंचायत में सोमवार को 22 किसानों के बीच आत्मा विभाग द्वारा 30-30 किलो चना वितरित किया गया. मौके पर उपस्थित आत्मा विभाग के प्रभारी बीटीएम हशीबुल अंसारी ने बताया कि सरकार कृषकों को प्रोत्साहित करने व चना की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच चना का वितरण किया जा रहा है. दुमकी पंचायत के 22 किसानों के बीच प्रत्येक को 30-30 किलो चना दिया गया है. मौके पर उपस्थित पंचायत की मुखिया रेशमा डुंगडुंग ने सभी किसानों को अच्छे तरीके से चना की खेती करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
