खेल समाज को जोड़ने वाला सबसे मजबूत सेतु : विधायक

प्रथम सुफियान खान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 9:50 PM

सिमडेगा. शहर के खैरनटोली स्कूल मुहल्ला मैदान में आयोजित प्रथम सुफियान खान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व बल्लेबाजी कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, समाज को जोड़ने वाला सबसे मजबूत सेतु है. खेल के मैदान में न जाति रहती है, न धर्म सिर्फ प्रतिभा, मेहनत व टीमवर्क बोलता है. जिले के युवा जिस अनुशासन और लगन के साथ खेल रहे हैं, वह सिमडेगा का भविष्य सुनहरा होने का प्रमाण है. हमारी सरकार व संगठन युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. जिस तरह खिलाड़ी मैदान में संघर्ष करते हैं, उसी तरह हम भी आपके विकास के लिए संघर्षरत हैं. विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सुफियान खान स्मृति टूर्नामेंट युवाओं के सपनों को उड़ान देने का अवसर है. हमारे जिले की पहचान खेलों से है और यहां का हर बच्चा खेलों में कुछ कर दिखाने की क्षमता रखता है. मौके पर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल सुजय कुमार मिश्रा, सदर साहब मो ग्यास, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, सदर विधायक प्रतिनिधि सलमान खान, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निरोज बड़ा, विधायक प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी, साबिर खान, अरविंद लुगून, विनय तिग्गा, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, सुचिता तिर्की, मो तनवीर खान, पिंटू आलम, शदाब खान, मो जाहिद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है