हमारे जीवन शैली का एक अंग बन चुका है खेल : विधायक
हमारे जीवन शैली का एक अंग बन चुका है खेल : विधायक
By Prabhat Khabar News Desk |
December 31, 2025 9:57 PM
...
सिमडेगा. बोलबा प्रखंड की कादोपानी पंचायत के बलियाजोर लेटाबेरा में महिला-पुरुष हॉकी प्रतियोगिता मैच खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी उपस्थित थे. महिला वर्ग में डोंगाडुबा ने पेनाल्टी शूटआउट में कोरोमिया महतोटोली को 4-3 से पराजित किया तथा पुरुष वर्ग में भी डोंगाडुबा ने कोरोमिया महतोटोली को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मौके पर नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मांदर नाच प्रतियोगिता प्रथम स्थान महतोटोली को, द्वितीय स्थान लेटाबेड़ा को व तृतीय स्थान डोंगाडुबा को प्राप्त हुआ. अतिथियों ने सभी को सम्मानित किया. विधायक कहा कि आज खेल हमारे जीवन शैली का एक अंग बन चुका है. क्योंकि खेल से हमारा शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है. सिमडेगा जिला आज हॉकी खेल में देश ही नहीं विदेशों में नाम कमा चुका है. हमारी बेटियां हॉकी खेल में जिला का भी नाम रोशन कर रही है. यह हमारे जिला वासियों का सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने की आवश्यकता है. खेल आपसी सौहार्द, प्रेम, विश्वसनीयता को बढ़ावा प्रदान करता है. इसलिए सभी युवा मन लगाकर पढ़ाई करें और खेल को अपने जीवन में उतारें. कार्यक्रम में निसतोर बूढ़, नीरल होरो, नमन, नेल्सन, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है