स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब जीते
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब जीते
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और खालसा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान 244 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए खालसा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 21.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गयी. इस तरह स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 129 रन से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुशरण सिंह को दिया गया. दूसरा मैच डायमंड क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 82 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने 15.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर आठ विकेट से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष कुमार को दिया गया.
तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
सिमडेगा. आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने संगठन के तीन जिला पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. श्री उरांव ने बताया कि जिला सचिव अनमोल तिर्की, जिला कोषाध्यक्ष जोनसन खलखो और जिला संरक्षक प्रदीप टोप्पो के विरुद्ध संघ के विरोध में कार्य करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही तीनों पदाधिकारियों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है. यदि वे निर्धारित समय-सीमा के अंदर जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें आदिवासी छात्र संघ से निष्कासित कर दिया जायेगा. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
