स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब जीते

स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब जीते

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:09 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब व डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट खोकर 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुशरण सिंह को दिया गया. दूसरा मैच खालसा क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में तीन विकेट खोकर 240 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए खालसा क्रिकेट क्लब 28.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गयी. इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब 58 रन से विजयी रहा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार को दिया गया.

किसानों के बीच सरसों बीज वितरित

बानो. प्रखंड की जमताई पंचायत के आदर्श ग्राम केंवगुटू में जेएसएलपीएस के महिला समूह की सदस्यों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुखिया नामजन जोजो, बानो प्रखंड के पौध संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, बीटीएम सुनील समद व एटीएम श्याम कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान किसानों को मिट्टी जांच की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया. जीवामृत, बीजामृत और घनजीवामृत तैयार करने की विधि बतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है