अंतरराज्यीय पॉकेटमार गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपियों के पास से बरामद किये गये रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2025 10:18 PM

सिमडेगा. ठेठईटांगर मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार में सक्रिय पॉकेटमारों के गिरोह पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी एम अर्शी ने बताया कि मंगलवार के बाजार में सोहाती खड़िया (40 वर्ष) के पर्स की पॉकेटमारी बाजार में की गयी. इसकी तत्काल शिकायत थाना में दर्ज करायी. शिकायत में कहा कि बाजार में तीन-चार अज्ञात महिलाओं ने उनका पर्स उड़ा लिया, जिसमें 25 हजार नकद, आधार कार्ड और बैंक पासबुक था. शिकायत मिलने के बाद विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बेलाटोली के पास एनएच पर एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो (सीजी-15डीके-6086) को रोका गया. जांच में वाहन में सवार पांच महिलाओं व एक पुरुष के पास से पीड़िता का आधार कार्ड, पासबुक तथा कुल 33,120 रुपये नकद बरामद हुए. एसपी ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे समूह बना कर सिमडेगा समेत आसपास के जिलों के साप्ताहिक बाजारों में पॉकेटमारी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि गिरोह लंबे समय से विभिन्न हाट-बाजारों में सक्रिय था. कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अशोक तिग्गा (38 वर्ष), साकेत कुसमी बलरामपुर (छग), राजकुमारी तिग्गा उर्फ राजकुमारी गिरी (38 वर्ष) रामनगर कुसमी, पुकी गिरी (35), रामनगर कुसमी, सुगंती गिरी (39 वर्ष) दौड़काचौरा जशपुर, सुनीता बैरागी (35 वर्ष) रामनगर कुसमी, सुमनी गिरी (50 वर्ष) रामनगर कुसमी शामिल हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी पुअनि रमेश कुमार झा , पुअनि किशोर कुजूर, सअनि सुजीत कुमार साहू, सअनि सर्वेश्वर सिंह, सअनि शमी अहमद राय तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है