सिस्टर कोर्नेलिया का धार्मिक जीवन ईश्वर के प्रति समर्पण का प्रेरणादायक : बिशप बरवा
यूसी जामपानी में सिस्टर कोर्नेलिया डुंगडुंग की रजत जयंती समारोह
ठेठईटांगर. यूसी जामपानी में सोमवार को सिस्टर कोर्नेलिया डुंगडुंग की रजत जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिशप स्वामी विंसेंट बरवा की अगुवाई में पवित्र मिस्सा अनुष्ठान संपन्न हुआ. अपने प्रवचन में बिशप बरवा ने कहा कि सिस्टर कोर्नेलिया का 25 वर्षों का धार्मिक जीवन ईश्वर के प्रति समर्पण, गहरी आस्था व निःस्वार्थ सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण है. उन्होंने सिस्टर के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घ सेवा जीवन के लिए ईश्वर से विशेष प्रार्थना की. इस अवसर पर सिस्टर कोर्नेलिया डुंगडुंग ने अपने जीवन को ईश्वर की अनुकंपा बताते हुए सभी के सहयोग, प्रेम और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. स्वागत भाषण यूसी जामपानी की सुपीरियर सिस्टर सीमा मिंज ने दिया. कार्यक्रम के दौरान सिस्टर को माला पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बसंत तिर्की ने किया. समारोह में फादर जोन किंडो, फादर मरियानुस, फादर जेवियर, फादर अगुस्टीन, फादर संजय तिर्की, फादर आनंद केरकेट्टा, फादर थॉमस बा, फादर क्रिस्तोफर सहित सिस्टर सिसिलिया, सिस्टर फुलरीदा, सिस्टर सुशीला, सिस्टर नीतू, सिस्टर स्वाति, सिस्टर कुमुदनी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में यूसी जामपानी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कैथोलिक सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
