प्रौढ़ शिक्षा में सिमडेगा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रौढ़ शिक्षा में सिमडेगा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2025 9:59 PM

सिमडेगा. जिले में प्रौढ़ शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल ने इस बार ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. शिक्षक राज आनंद सिन्हा द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा केंद्र ने न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य किया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से डिग्री दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी. शिक्षा केंद्र में सहिया साथी, आंगनबाड़ी सेविका जैसी महिलाएं नियमित रूप से नामांकन लेकर अध्ययन करती है. इस बार के परिणामों ने सभी को गौरवान्वित किया है. कुल 80 से अधिक विद्यार्थियों ने इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. मैट्रिक में 12 व इंटर कला में 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें परिणाम शत-प्रतिशत रहा. यह सफलता ग्रामीण परिवेश की महिलाओं की लगन व शिक्षक राज आनंद सिन्हा के समर्पण का प्रतिफल है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में रैना केरकेट्टा, मेर्खा केरकेट्टा, कालमैत कुमारी, सुमित्रा कुमारी, अलका मिश्र, अलका किंडो, गुलनाज खातून, संजना कुमारी, नंदिनी कुमारी और श्रुति सरन जैसे नाम प्रमुख हैं.

जमुनाखैर में तीन माह से चापानल खराब

सिमडेगा. सदर प्रखंड की पिथरा पंचायत के ग्राम जमुनाखैर स्थित अनसेलम महाजन के घर के पास स्थित चापानल लगभग तीन माह से खराब पड़ी है. परिणाम स्वरूप 25 परिवार के बीच पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. शिकायत है कि चापानल में लगा पाइप फट गया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण एक किमी दूर से पीने का पाने लाने को विवश हैं. ग्रमीणों ने यथाशीघ्र चापानल को मरम्मत कराने की मांग विभाग से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है