शाम 7 बजे तक हो जायेगा रावण दहन, दुर्गा पूजा को लेकर सिमडेगा डीसी ने जारी की गाइडलाइन

Durga Puja 2020 : सिमडेगा में दुर्गा पूजा को लेकर डीसी ने जारी की गाइडलाइन. शाम 7 बजे तक रावण दहन कराने का दिया निर्देश.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 8:58 PM

Jharkhand news, Simdega news : सिमडेगा (रविकांत साहू) : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बीच दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सिमडेगा डीसी ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान जिलावासियों से किया गया है. डीसी ने रावण दहन का कार्यक्रम शाम 7 बजे तक संपन्न कराने को कहा है. वहीं, सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने की अपील की है.

सिमडेगा समाहरणालय (Simdega Collectorate) में मंगलवार (29 सितंबर, 2020) को डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान जिला में दुर्गा पूजा शांति पूर्वक मनाने की अपील की है. साथ ही जिले के सभी पूजा समितियों से अपने-अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने की बात कही है.

इसके अलावा सभी कार्यकर्ताओं का ड्रेस कोड होना चाहिये, ताकि उनकी पहचान की जा सके. पूजा पंडाल में महिला कार्यकर्ताओं को भी रखने की सलाह दी गयी है. डीसी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन सभी पूजा पंडालों को करना होगा. वहीं, बेहतर तरीके से कोविड के नियमों का पालन करने वाले पूजा पंडालों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा.

Also Read: पलामू के मुरारी ज्वेलरी लूटकांड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक किलो चांदी समेत करीब 3 लाख रुपये बरामद

इस दौरान विसर्जन शोभायात्रा के रास्ते में जो भी पेड़ की डालियां है उसे काटने का आदेश दिया गया. नगर परिषद को पूजा से पहले शहरी क्षेत्र में सभी पथों के लाइट को दुरुस्त करने का भी आदेश दिया गया. पूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्र में जितने भी शौचालय हैं उसे भी दुरुस्त करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.

Also Read: Jharkhand Byelection Date 2020 : दुमका व बेरमो सीट पर उपचुनाव 3 को, JMM से बसंत व BJP से लुईस हो सकते है उम्मीदवार, देखें राज्य की अन्य खबरें

वहीं, शांति समिति के लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान सभी तरह के सोशल मीडिया पर पुलिस के आईटी सेल की नजर रहेगी. इसलिए किसी भी तरह के विवादित विषयों को फॉरवर्ड ना करें. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना हो, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके. सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, ताकि अप्रिय घटना को टाला जा सके. पूजा शुरू होने से पहले सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन विषय को लेकर मॉक ड्रिल कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version