शहजाद हसन व मदन दास बने अध्यक्ष

शहजाद हसन व मदन दास बने अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2025 10:38 PM

कोलेबिरा. पंचायत भवन में मुखिया अंजना लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खेल पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य शाखा द्वारा अधिसूचित पर्यटक स्थलों के प्रबंधन के लिए पर्यटन प्रबंधन क्लब का गठन के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से हजरत सईद सूफी शाह क्यामुद्दीन अनजान शाह पीर बाबा दरगाह के लिए शहजाद हसन को अध्यक्ष, इम्तियाज आलम को सचिव एवं मो काशिफ हसन को कोषाध्यक्ष चुना गया. सदस्य के रूप में हैदर अली, मुमताज आलम , वसीम आलम, रिजवान आलम, मेराज हसन व बारिक हसन का चयन किया गया. बूढ़ा महादेव सरना व डैम पंचायत कोलेबिरा को लेकर सर्वसम्मति से मदन दास को अध्यक्ष, जितेंद्र तिवारी को उपाध्यक्ष एवं सहदेव प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया. सदस्य के रूप में सुजीत प्रसाद, रंधीर कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, धर्मेंद्र पांडा, संजीत कुमार, त्रिवेणी कुमार, अनुपम बेक, गोपाल सिंह, श्यामलाल प्रसाद, अमरनाथ सिंह, बलदेव सिंह को चयन किया गया. अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को संयुक्त रूप से बैंक खाता खोलते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रमुख दुतामी हेमरोम, पंचायत सचिव, विधायक प्रतिनिधि समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला नया भवन

जलडेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानांतरण पतिअंबा पुजारटोली स्थित नये भवन में हो गया. नये भवन में अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम नमिता तिर्की ने बताया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नये भवन से नियमित रूप से संचालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है