मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
By Prabhat Khabar News Desk |
December 11, 2025 10:36 PM
...
सिमडेगा. जिले में बढ़ती ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गुरुवार की शाम शहर के भट्टीटोली स्थित सामुदायिक भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जरूरतमंद, असहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल आदि ने किया. सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य केवल कानून की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती देना है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा के न रहे. कंबल वितरण उसी प्रयास का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि प्राधिकार का दायित्व है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचे. आनेवाले दिनों में भी जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें कंबल व गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर मो साजिद, विकास कुमार, पारा लीगल वॉलंटियर्स एस सरफराज, पुनिता, शुभम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है