बच्चों को दी गयी आत्मरक्षा से जुड़ी जानकारी
बच्चों को दी गयी आत्मरक्षा से जुड़ी जानकारी
सिमडेगा. प्रिंस चौक दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में पुलिस कराटे कोच मनीष कुमार मिश्रा व राम नायक के द्वारा निशुल्क कराटे प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य संरक्षक अनूप श्रीवास्तव, संरक्षक जिया ठाकुर, उपाध्यक्ष मुन्ना शर्मा, उपाध्यक्ष राजू केसरी व नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया. मुख्य संरक्षक अनूप श्रीवास्तव ने बच्चों को आत्मरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेरणादायक विचार व्यक्त किये. अनूप केसरी ने बच्चों को आत्म सुरक्षा सीखने का उत्कृष्ट ज्ञान दिया और आत्मरक्षा के महत्व पर जोर दिया. प्रशिक्षण में कल्याण गुरुकुल के वार्डेन संजीव कुमार ने भी आत्मरक्षा के कई गुर सिखाये. पुलिस कराटे कोच मनीष मिश्रा ने कहा कि आज के समय में महिलाओं व बच्चियों के लिए आत्मरक्षा जरूरी है. इसलिए यह प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क रखा गया है, ताकि हर कोई इससे जुड़ सके. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर राम नायक बच्चों को पंच ब्लॉक सिखाये और खुद भी काता का प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सोमवार से शुक्रवार तक चार अपराह्न चार बजे से पांच बजे तक चलेगा. इच्छुक प्रतिभागी भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर विशाल तिर्की, राजू ठाकुर, अनूप केसरी, मुरारी प्रसाद, आकांक्षा कुमारी महतो, सूरज रजक, राहुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
