गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

कोलेबिरा में गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व रविवार को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.

कोलेबिरा. कोलेबिरा में गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व रविवार को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर कोलेबिरा मुख्य रोड, प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह मोड़, पुराना बाजार, रण बहादुर सिंह चौक, मार्केट कांप्लेक्स होते हुए कोलेबिरा थाना मोड़ तक गयी. यहां से पुन: वापस उसी मार्गो से होते हुए विद्यालय परिसर जाकर समाप्त हो गयी. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, भारत मां की जय, वीर स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे आदि नारे लगाये गये. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दूतमी हेमरोम, उप प्रमुख सुनीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, अंचलाधिकारी अनूप कच्छप, संजय कुमार वर्मा, लालधर नायक, अवधेश रजक, हृदय नाथ पांडेय, श्यामलाल प्रसाद, कोलेबिरा पंचायत के मुखिया अंजना लकड़ा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. नृत्य प्रतिायोगिता में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत ठेठईटांगर. ठेठईटांगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा का समापन किया गया. प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर शनिवार रात्रि में ठेठईटांगर बाजार टोली पूजा समिति द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज द्वारा पुरस्कृत किया गया. जोराम कुम्हार टोली सरस्वती पूजा समिति द्वारा भी बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. रविवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें मां शारदे की प्रतिमा को वाहन पर स्थापित कर श्रधालु मां सरस्वती की जय, विद्या दाहिनी की जय आदि जयकारे लगाते हुए भजनों की धून पर नृत्य करते हुए चल रहे थे. प्रखंड तालाब में प्रतिमा का विसर्जन कर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >