जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार आवश्यक : भूषण बाड़ा

डॉ आलम डेंटल एंड मेडिकल सेंटर का उदघाटन विधायक भूषण बाड़ा एवं कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया

ईदगाह मुहल्ला में डॉ आलम डेंटल एंड मेडिकल सेंटर का उद्घाटन सिमडेगा. शहर के भट्ठीटोली ईदगाह मुहल्ला में डॉ आलम डेंटल एंड मेडिकल सेंटर का उदघाटन कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा एवं कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक भूषण बड़ा ने कहा कि सिमडेगा जैसे आदिवासी बहुल और दूरस्थ जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है. सिमडेगा में इस तरह के आधुनिक मेडिकल सेंटर का खुलना यह दर्शाता है कि अब जिले में भी बेहतर स्वास्थ्य ढांचा विकसित हो रहा है. डॉ आलम हॉस्पिटल जैसे संस्थान आम लोगों को बेहतर, सुलभ और भरोसेमंद इलाज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचे. इस मौके पर हॉस्पीटल के संचालक डॉ एमएम आलम ने हॉस्पीटल में दी जाने वाली सविधाओं की विस्तार से जानकारी दी. मौके पर जिप सदस्य सामरोम पौल तोपनो, सीओ इम्तियाज अहमद, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, डॉ इम्तियाज हुसैन, विधायक प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी,अंजुमन के सदर मो गयास्, डॉ खुशनुद आलम, डॉ आजाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मेडिकल सुविधा एक साथ मिलना राहत : विक्सल कोंगाड़ी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि स्वास्थ्य केवल इलाज नहीं बल्कि सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा है. उन्होंने डॉ आलम हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह केंद्र गरीब, जरूरतमंद और दूर-दराज से आने वाले मरीजों को प्राथमिकता के साथ बेहतर इलाज देगा. उन्होंने कहा कि डेंटल और जनरल मेडिकल सुविधाओं का एक ही स्थान पर उपलब्ध होना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत है. ऐसे निजी प्रयासों से सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >