जामुड़सोया में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बानो प्रखंड बिंतुका पंचायत क्षेत्र के जामुड़सोया में सरस्वती पूजा के अवसर पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गायक रूपेश बड़ाईक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कनीय अभियंता अमरेश साहु एवं रौतिया समाज प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक रूपेश बड़ाईक मां शारदे की भक्ति वंदना की. इसके पश्चात गायक कयूम अब्बास, गायिका सुहाना देवी, अंजना कुमारी तथा गायक राघव बड़ाईक, रविन्द्र सिंह और सुभाष प्रधान ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.वहीं डांसरों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती पूजा समिति के हफिंदर सिंह, मुकेश सिंह, फनिंद्र भुइंया, कलेश्वर सिंह, शंभु सिंह, जितेन्द्र सिंह, महेश सिंह, कैलाश सिंह, नवीन सिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
