नगर निकाय चुनाव से भाग रही है राज्य सरकार : सुदर्शन

लंबित नगर निकाय चुनाव के विरोध में भाजपा ने दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:24 PM

सिमडेगा. झारखंड में दो वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव के विरोध में भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया. कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं कराना सरकार की नीयत व नीति दोनों पर सवाल खड़ी करती है. जनप्रतिनिधियों के बिना नगर निकाय अफसरशाही के भरोसे चल रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में रघुवर सरकार ने दलीय आधार पर इवीएम से नगर निकाय चुनाव करा कर लोकतंत्र को मजबूत किया था. लेकिन आज हेमंत सरकार चुनाव से डर रही है. न्यायालय के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सरकार जान-बूझ कर चुनाव टाल रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला उल्लंघन है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी संभावित हार से भयभीत होकर नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर नहीं कराना चाहती. इवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की साजिश रची जा रही है, ताकि भ्रष्टाचार और धांधली को बढ़ावा दिया जा सके. कहा कि देश डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है, वहीं झारखंड सरकार सिस्टम की ओर पीछे धकेल रही है. भाजपा नेताओं ने कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने से राज्य को केंद्र सरकार से मिलने वाली करोड़ों रुपये की अनुदान राशि से भी वंचित होना पड़ रहा है, जिसका सीधा नुकसान जनता को उठाना पड़ रहा है. कार्यक्रम के अंत में भाजपा की ओर से महामहिम राज्यपाल झारखंड के नाम नगर परिषद को ज्ञापन देकर मांग की गयी कि नगर निकाय चुनाव अविलंब, दलीय आधार पर और इवीएम के माध्यम से कराया जाये. अध्यक्षता प्रणव कुमार, स्वागत भाषण कार्यक्रम सह संयोजक मुकेश श्रीवास्तव, संचालन महामंत्री दीपक पुरी व धन्यवाद ज्ञापन शंभु भगत ने किया. मौके पर श्रद्धानंद बेसरा, ओमप्रकाश साहु, दुर्ग विजय सिंह देव, रामविलास बड़ाइक, संजय ठाकुर, प्रणव कुमार, राकेश रविकांत, रवि गुप्ता, तुलसी साहू, माग्रेट बा, अनूप केशरी, हीरा राम, उपेंद्र श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, दीपनारायण दास, घनश्याम केशरी , अनूप प्रसाद, रेणु पूरी, शिखा अग्रवाल, चंदन प्रसून, कुलदीप मिश्रा, बिधा बड़ाइक, कृष्णा ठाकुर, महावीर बड़ाइक, संजय शर्मा, सुभाष महतो, संटू गुप्ता, करण सिंह, नवीन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, गजानंद बेसरा, मुकेश मिश्रा, अनूप साहू, गणेश रावत, घनश्याम सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है