सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बाखला के निर्देश पर असंप्शन स्कूल पंडरीपानी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम ने छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, यातायात नियमों तथा सड़क पर चलने के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी. टीम ने हिट एंड रन स्कीम तथा गुड सेमेरिटन स्कीम के बारे में बताते हुए बच्चों को दुर्घटना की स्थिति में मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान स्कूल बसों की जांच की गयी. ड्राइवरों को निर्धारित ड्रेस पहनने, बच्चों के पिकअप ड्रॉप के समय वाहन को बायीं ओर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने तथा बच्चों को सड़क पार करवाने के बाद ही आगे बढ़ने जैसे निर्देश दिये गये. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मैनेजर अजीत कुमार रवि, आइटी असिस्टेंट नितेश कुमार आदि उपस्थित थे.
ग्रामीणों को दिया वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण
सिमडेगा. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वाधार फिनेक्सेस संस्थान ने कोचेडेगा पंचायत के बेंदोजोर ग्राम में ग्रामीणों को वित्तीय जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण दिया. संस्थान के प्रशिक्षकों ने महिलाओं व पुरुषों को रोजमर्रा की बैंकिंग आवश्यकताओं और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की. प्रशिक्षण में डिजिटल बैंकिंग सेवा, विभिन्न प्रकार के बैंक खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना की खास बातें बतायी गयी. मौके पर कई ग्रामीणों को जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा भी गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
