हाथी को भगाने की मांग को लेकर किया रोड जाम

हाथी को भगाने की मांग को लेकर किया रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 11:06 PM

ठेठईटांगर. प्रखंड की जोराम पंचायत में एक हाथी से तंग होकर बुधवार को ग्रामीणों ने विद्युत पावर हाउस के सामने एनएच मुख्य पथ जाम कर दिया. मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से हाथी को भगाने की मांग कर रहे थे. लोगों के अनुसार झुंड से बिछड़ा एक हाथी पिछले 15 दिनों से जोराम पावर हाउस के नजदीक जंगल में डेरा डाले है. इस दौरान वह खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है. साथ ही दिन में ही मुख्य पथ पर भी आ धमकता है, जिससे आने-जाने वालों में भय बना रहता है. इस पथ से ही प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी साइकिल व पैदल जामपानी मिशन स्कूल व जोराम उवि पढ़ाई करने जाते हैं. हाथी के कारण बच्चों में भय बना है. कुछ बच्चों ने विद्यालय जाना बंद कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिनों से एक हाथी उत्पात मचा रहा है. इसकी जानकारी यहां के प्रशासन, वन विभाग, जनप्रतिनिधियों को है. लेकिन हाथी को भगाने के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों में वन विभाग व जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त है. इसको लेकर बुधवार को सैकड़ों महिला- पुरुष व बच्चे सुबह लगभग 9.45 सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर 11.30, बजे अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, थाना प्रभारी व वन विभाग के पदाधिकारी जाम स्थल पहुंचे और जाम करने वाले को समझा-बुझा कर जाम हटाया. अंचलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के विद्यालय जाने व घर वापस आने के समय पुलिस टीम मुख्य पथ पर पेट्रोलिंग करेगी. साथ ही हाथी को भगाने का उपाय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है