आरके क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब

आरके क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2026 9:43 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिवीजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आरके क्रिकेट क्लब व बीरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें आरके क्रिकेट क्लब ने 72 रन से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके क्रिकेट क्लब ने 24.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 183 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बीरू क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 27 ओवर में 111 रन बना कर सिमट गयी. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, सदर सीओ इम्तियाज अहमद और ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुल हसन, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सचिन सोनकर, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बॉबी कश्यप को दिया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपये नगद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपये नगद राशि दी गयी. मौके पर सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तौकिर उस्मानी, संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल, संयुक्त सचिव तसु, उपाध्यक्ष आशीष शास्त्री, मिराज आदि मौजूद थे.

सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आज

ठेठईटांगर. सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में शुक्रवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन 11 बजे से होगा. यह जानकारी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राम प्रताप प्रधान ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है