आरके क्रिकेट क्लब व बीरू क्रिकेट क्लब जीते
आरके क्रिकेट क्लब व बीरू क्रिकेट क्लब जीते
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिविजन सुपर लीग टूर्नामेंट सोमवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच एनजी क्रिकेट क्लब और बीरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एनजी क्रिकेट क्लब ने 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 36 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बीरू क्रिकेट क्लब 4.2 ओवर में दो विकेट खोकर 37 रन बना कर जीत हासिल की. दूसरा मैच बिरसा क्रिकेट क्लब और आरके क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरसा क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में चार विकेट खोकर 216 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आरके क्रिकेट क्लब ने 29.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की.
स्वर्ण पदक विजेता मोनिता और दीपिका सम्मानित
सिमडेगा. वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड के तत्वाधान में आयोजित 25वीं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मोहन कुमार मंगल स्टेडियम बोकारो में किया गया. प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर वन दुर्गा के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विद्यालय की दीपिका कुमारी जूनियर 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वहीं सब जूनियर में मोनिता कुमारी ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इन दोनों छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य ने इन दोनों छात्राओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि एक जनवरी 2026 से विद्यालय में प्रवेश से प्रथम तक नामांकन नि:शुल्क है तथा खेल केंद्र में भी नि:शुल्क नामांकन होगा. मौके पर शंकर सिंह, देवकी कुमारी, उर्मिला कुमारी, कुमारी जानकी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
