आरके क्रिकेट क्लब व बिरसा क्रिकेट क्लब जीते
आरके क्रिकेट क्लब व बिरसा क्रिकेट क्लब जीते
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिविजन सुपर लीग टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच आरके क्रिकेट क्लब और बीरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें आरके क्रिकेट क्लब ने 26.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 169 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बीरू क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25.1 ओवर में 98 रन पर सिमट गयी. दूसरा मैच बिरसा क्रिकेट क्लब व एनजी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरसा क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 158 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए एनजी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 89 रन पर आउट हो गयी.
वृद्ध व दिव्यांगों के बीच बांटे गये कंबल
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के कोंबाकेरा पंचायत में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा के नेतृत्व में वृद्ध, दिव्यांग समेत ठंड से प्रभावित 33 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें ठंड से बचने की सलाह दी गयी. इस दौरान कंबल पाकर लाभुकों के चेहरों पर खुशी देखी गयी. लाभुकों ने प्रखंड प्रशासन के प्रति आभार जताया. इस दौरान पंचायत क्षेत्र के मुखिया प्रश्न लुगून, जनसेवक संजय प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
