सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 9:13 PM

सिमडेगा. दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त कंचन सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके स्वस्थ, सुखमय व सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दीं. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, मनी उरांव, धीरज कुजूर, जोसेफ खलखो, मेरी जंसिता बागे व सिस्टर मंजुला मिंज शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में इन शिक्षकों द्वारा दी गयी सेवाएं समाज व जिले के लिए अमूल्य हैं. उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यों से कई पीढ़ियों के भविष्य को संवारा है, जिसके लिए जिला प्रशासन उनका आभारी है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

सड़क सुरक्षा की दिलायी गयी शपथ

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा के नेतृत्व में लोगों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है