बालक वर्ग में आरसी बालक जीतूटोली विजेता

बालक वर्ग में आरसी बालक जीतूटोली विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2025 11:49 PM

बानो. प्रखंड के संतोषनाथ सहदेव स्कूल में सुब्रतो कप का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बालक वर्ग में आरसी बालक जीतूटोली प्रथम स्थान, राजकीय प्रावि कोयलाबेड़ा द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हाइस्कूल का कनारोवां व द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय उन्नीकेल को मिला. मैच को सफल बनाने में मुख्य रूप से बीपीएम विकास शरण, सीआरपी घनश्याम साहू, बीआरपी लॉरेंस मिंज, शिक्षक धीरजू साहू, नवल किशोर सिंह, मुकेश कुमार साहू, देवचंद सिंह, हीरालाल साहू, बाल गोविंद पटेल, ओम प्रकाश दास, जोसेफ सुरीन आदि उपस्थित थे.

वज्रपात से महिला की मौत

सिमडेगा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टैसेरा घुसरोटोली में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घुसरोटोली निवासी 63 वर्षीय सिलवंती खेस शनिवार की सुबह घर के निकट एक खेत में मवेशियों के लिए घास काटने गयी थी. इस क्रम में वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

लचरागढ़ में कैरियर काउंसेलिंग 30 को

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित सक्सेस प्वाइंट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में 30 जून को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सक्सेस प्वाइंट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विशेष कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में झारखंड व भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों प्रतिनिधि व विशेषज्ञ काउंसलर उपस्थित रहेंगे. सभी इच्छुक छात्र व अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है