दुष्कर्म के आरोपी को भेजा गया जेल

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 11:04 PM

सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना अंतर्गत शादी समारोह में शामिल 16 वर्षीय नाबालिग को गांव के ही दोभाया डैम के पास ले जाकर 15 जनवरी की देर रात को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना में रोबिन केरकेट्टा (22 वर्ष) और दूसरा उनका सहयोगी (नाबालिग) द्वारा पीड़िता को शादी स्थल के बगल में बाथरूम जाने के क्रम में जबरन पकड़ कर दोभाया डैम तरफ ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर पीड़िता की भाभी ने पाकरटांड़ थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में एसपी श्रीकांत एस खोटरे के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कांड में त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त रोबिन केरकेट्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अन्य संलिप्त एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया.

भालू के हमले से युवती घायल

कोलेबिरा. भालू के हमले से 18 वर्षीय युवती घायल हो गयी. कोलेबिरा पहानटोली निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर ठाकुर की पुत्री श्वेता कुमारी शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे बकरी चराने के लिए जंगल गयी थी. इस दौरान एक भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल श्वेता का इलाज किया गया. जानकारी मिलने पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल श्वेता का हाल-चाल जाना तथा तत्काल इलाज के लिए सहयोग के रूप में दो हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की. किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है