नशामुक्ति अभियान को लेकर निकाली गयी रैली
नशामुक्ति अभियान को लेकर निकाली गयी रैली
कोलेबिरा. झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वाधान में शनिवार को डॉन कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति अभियान को लेकर एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. कार्यक्रम के बाद स्कूली छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं मुख्य मार्ग समेत विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. मौके पर पारा लीगल वोलेंटियर मदन दास, विद्यालय के शिक्षक निश्चर लुगून, अमरेंद्र कुमार सिंह, अमित तिग्गा, विनय सोर, इकराम उल हक, दिव्या लकड़ा, सुषमा केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
कोनमेरला में खुला आजीविका सेवा केंद्र
सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर अंतर्गत आजीविका सेवा केंद्र खुला. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन होरो, बीपीओ अरुण लकड़ा, कुसुम कांति कुल्लू ने किया. मौके पर अर्जुन होरो ने सभी दीदीयों को आजीविका गतिविधि में तेजी लाते हुए कार्य करने का संदेश दिया. उन्होंने आजीविका सेवा केंद्र से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का आह्वान किया. अरुण लकड़ा ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर के बारे में बताया तथा सभी दीदियों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक आजीविका सेवा केंद्र से जुड़ कर कार्य करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
