चिकित्सकों व कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया
चिकित्सकों व कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया
बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, कर्मचारियों की घोर कमी तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी है, जिससे ग्रामीणों को समय पर उचित उपचार नहीं मिल रहा है. विधायक ने सरकार से मांग की कि तोरपा क्षेत्र के सभी अस्पतालों डॉक्टरों की नियुक्ति की जाये, ताकि क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि बानो प्रखंड में कुल 16 पंचायतें हैं. स्वास्थ्य केंद्र बानो में केवल तीन चिकित्सक कार्यरत हैं. इतने बड़े क्षेत्र के लिए यह संख्या बेहद कम है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बानो व तोरपा दोनों स्थानों पर तत्काल चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाये, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके और जनता को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके.
आरक्षी सुशील बिलुंग सम्मानित
सिमडेगा. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के कार्यालय में प्रतिनियुक्त आरक्षी सुशील बिलुंग को माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अपने उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य परायणता एवं सकारात्मक (नैतिक) सोच के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक सिमडेगा पुलिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
